बिहार के दरभंगा में बनेगा नया एयरपोर्ट, 78 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, मिथिला वासियों को तोहफा

GridArt 20230708 111322884

वंचित रैयतों को राशि के भुगतान के लिए अंतिम नोटिस भेजेगा जिला प्रशासन, नये हवाई अड्डे की कवायद तेज : दरभंगा खासकर मिथिला के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार की नीतीश सरकार दरभंगा सहित मिथिला के लोगों को बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है. जैसा कि आप और हम जानते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दरभंगा में उड़ान योजना के तहत विमान सेवा की शुभारंभ की गई है. अभी एयर फोर्स स्टेशन के पास पहले से स्थित रनवे पर विमान का परिचालन हो रहा है. लेकिन अब बिहार सरकार ने दरभंगा में एक नए एयरपोर्ट बनाने का फैसला ले लिया है. जानकारी देते हुए दरभंगा के डीएम ने बताया कि जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. विभाग द्वारा पैसे का भी आवंटन हो चुका है. अब नया एयरपोर्ट पर तेजी से काम हो सकेगा।

दरभंगा हवाई अड्डे के लिए नया स्थाई सिविल इन्क्लेव व रनवे बनाने की प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है। इसके लिए कुल 78 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसमें से स्थाई सिविल इन्क्लेव के लिए 24 एकड़ एवं रनवे विस्तार के लिए 54 एकड़ भूमि का इस्तेमालकिया जाएगा।

यह बात डीएम राजीव रौशन ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को आयोजित बैठक में कही। डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले की विभिन्न नई व पुरानी परियोजनाओं के लिए किए जा रहे भू-अर्जन की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में कहा गया कि स्थाई सिविल इन्क्लेव व रनवे विस्तार के लिए भूमि का हस्तांतरण फरवरी में ही किया जा चुका है। कुछ रैयत बचे हुए हैं जिन्हें भुगतान किया जाना है। उन्हें अंतिम नोटिस दिया जा रहा है। यदि वे राशि लेने नहीं आते हैं तो प्राधिकार को उनकी राशि जमा करा दी जाएगी।

बैठक में कहा गया कि मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, (मानू) चंदनपट्टी के लिए चार करोड़ राशि का वितरण किया जा चुका है। इस परियोजना में अधियाची विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई अधिशेष राशि को चालान के माध्यम से जमा कराने का निर्देश दिया गया। एसएच-56 (कुशेश्वरस्थान से फुलतोड़ा घाट तक) सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए किये जा रहे 92.66 एकड़ भू-अर्जन के संबंध में बताया गया कि 15.23 करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है। सात मौजे का पंचाट आवंटन की प्रत्याशा में लंबित है। इस परियोजना में लगभग 80 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जा चुका है, इसलिए भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पंचाट में ली गई आम सरकारी भूमि के लिए निर्धारित राशि चालान के माध्यम से सरकार के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए।

बताया गया कि काकरघाटी रेलवे स्टेशन से शीशो हॉल्ट के बीच दरभंगा बाईपास नई रेलवे लाइन के निर्माण के लिए छह मौजे के पंचाटों के बीच 25.17 करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है। बागमती नदी पर विलासपुर एवं पांचफुटिया घाट के पास पहुंच पथ का निर्माण के संबंध में बताया गया कि 17 पंचाटी के बीच राशि का वितरण किया जाना बाकी है। डीएम ने शिविर का आयोजन कर उक्त राशि का भुगतान पंचाटी को करने के निर्देश दिए गए। राज्य उच्च पथ संख्या-88 वरुणापुल-रसियारी पथ एनएच-103 के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण के लिए भू-अर्जन के लिए अधिघोषणा की कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई। आशापुर बाईपास के निकट पंचाटीयों के एलपीसी बनाने के लिए डीसीएलआर बेनीपुर को निर्देश दिया गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.