पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का नया एलाइनमेंट हुआ तय, लंबाई 32 किमी बढ़ी… अब 282 किमी. लंबा होगा 6 लेन एक्सप्रेस-वे

20241113 111721

पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सोनवर्षा कचहरी एसएच-95 होते हुए हरिपुर गांव के दक्षिण से गुजरेगा। इससे सहरसा के लोगों को सड़क मार्ग से आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।

मंगलवार को सासंद दिनेश चंद्र यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट तैयार हो गया है। पूर्व के एलाइनमेंट में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले 250 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना था जो अब बढ़कर 282 किलोमीटर हो गया है। इसके निर्माण से कई जिलों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा एवं उनके समय की भी बचत होगी। बड़ी आबादी को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिलेगी। सांसद ने बताया कि एक्सप्रेस-वे में 17 बड़े ब्रिज व 11 आरओबी के साथ दर्जनों पुल-पुलिया का निर्माण किया जाएगा।

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे की लंबाई पहले 250 किलोमीटर निर्धारित थी लेकिन नए एलाइनमेंट के बाद यह दूरी बढ़कर 282 किमी. हो गई है। एक्सप्रेस-वे के पश्चिमी और पूर्वी छोर को बढ़ाया गया है। इसकी शुरुआत दिघवारा से होकर पूर्णिया के डगरुआ में खत्म होगा। इस आशय की जानकारी मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में दी। सांसद ने बताया कि अब हाजीपुर शहर होकर सड़क नहीं गुजरेगी। हालांकि बिदुपुर-कच्ची दरगाह, मेरीन ड्राइव होकर रास्ते में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसे थोड़ा बढ़ाकर हाजीपुर-छपरा रोड से जोड़ने का प्रस्ताव है। इसी तरह पूर्वी भाग में पूर्णिया शहर से उत्तर पूर्णिया कसबा के बीच से निकलकर माथुर डगरूआ में मिलेगी। इससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों का पटना तक का सफर महज तीन से चार घंटे में पूरा हो सकेगा। सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे में कुल 17 एचएल ब्रिज और 11 आरओबी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र के विकास में यह एक्सप्रेस-वे मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। सांसद ने बताया कि एक्सप्रेस वे एनएच-31 हाजीपुर-छपरा रोड पर स्थित दिघबारा से शुरू होकर जो डुमारी बुजुर्ग, पाटेपुर, राजा पाखर, लक्ष्मणपुर होकर जनदाहा से उत्तर से गुजरते हुए सांरगपुर-सरायरंजन के बीच एन एच 322 को पार करेगी। इसके बाद चन्दोर मध्य, चैटा नार्थ, रोसड़ा-जहांगीरपुर के बीच एनएच 527 को पार करेगा। फिर वहां से देवधा होते लगमा से दक्षिण औरा गांव के नजदीक होकर कुशेश्वर स्थान से दक्षिण भाग होकर गुजरेगा।

सहरसा में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कठडूमर में प्रवेश करेगा

सहरसा जिले मेंं यह ग्रीनफील्ड कठडुमर के पास प्रवेश करेगा। सहरसा जिले में राजनपुर बघवा गांव के दक्षिण से होते हुए सोनबरसा कचहरी एसएच 95 होते हुए कहरा प्रखंड के हरिपुर-महखड़ के बीच होकर गुजरेगा। हरिपुर से आगे यह सड़क लगमा-भपटिया के बीच से निकलते हुए सोनबर्षा के खुजहरा गांव के उत्तर से निकलेगा। इससे आगे पतरघट के मंगवार-जम्हरा के बीच से गुजरेगा। वहीं बभनगामा (रजनी) होकर पूर्णिया जिला के बरहारा कोठी, दमैली, कजरा नदी काझा, परोरा एवं वन भाग के बगल होकर पूर्णिया हवाई अड्डा के उत्तरी भाग से होते हुए गुलाबबाग-कसबा के बीच से एनएच-27 फोरलेन के ऊपर से गुजरते हुए गुलाबबाग-किशनगंज एनएच 27 में माथुर-डगरुआ के नजदीक मिलकर समाप्त हो जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.