बिहार के बांका में हादसे में दंपती की मौत हो गई. घटना जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव की है. मृतक के भाई बबलू दास ने बताया कि रंजीत दास चेन्नई में बतौर इंजीनियर एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था. एक महीने पूर्व उसकी शादी झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत हिलाबै गांव में काजल कुमारी के साथ हुई थी. दोनों बाइक से बाजार जा रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया।
बांका में दंपती की मौत
परिजनों के अनुसार एक सप्ताह पूर्व बाइक खरीदी थी, जिसका आरसी बुक लेने के लिए दोनों पति-पत्नी सोमवार को सिमरिया से हिलाबै गए थे. मंगलवार शाम 6 बजे धोरैया होते हुए घर लौट रहे थे, इस दौरान रास्ते में धोरैया थाना क्षेत्र के लछमिनिया के समीप पुल से नीचे गिर गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार
गुरुवार की सुबह मृतक दंपति का दाह संस्कार पापहरनी घाट में किया गया. बताया जा रहा है कि मृतक की छोटी बहन माला कुमारी की शादी अभी नहीं हो पाई है. परिवार में माला की शादी की तैयारी चल रही थी. मृतक के बड़े भाई बबलू दास ने बताया कि रंजीत ने कहा था कि इस वर्ष के अंत तक बहन की शादी बड़े धूमधाम से करेंगे, परंतु उसकी दुर्घटना में मौत के बाद सारे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।
शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम
मृतक की पत्नी काजल कुमारी अपने परिवार की इकलौती बेटी थी. उसके पिता दिनेश दास दिव्यांग हैं. किसी तरह अपने घर परिवार का पर भरण पोषण करते हैं. घटना को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजन द्वारा थाना में केस नहीं करने के लिए आवेदन दिया गया है. इसके साथ पोस्टमार्टम भी नहीं कराया।
घटना की जानकारी मिली है. परिजन द्वारा केस नहीं करने के लिए आवेदन दिया गया है. यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराना चाहिए था, जिससे पता चल पाता कि दुर्घटना किस तरह से हुई है.”-विपिन बिहारी, एसडीपीओ