देश भर में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए बैठक की नयी तारीख तय कर ली गयी है. पटना में 23 जून को बैठक होगी. इससे पहले 12 जून को बैठक होनी थी, लेकिन कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे में से किसी के आने से मना कर दिये जाने के बाद बैठक को रद्द कर दिया गया था. अब राजद-जेडीयू ने एलान किया है कि 23 जून को पटना में बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस समेत देश भर के विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होंगे।
आज इसकी घोषणा तेजस्वी यादव और ललन सिंह ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की. दोनों नेताओं ने कहा कि 23 जून को बैठक पर सभी पार्टियों की सहमति मिल गयी है. अब इस बैठक में कांग्रेस के राहुल गांधी औऱ मल्लिकार्जुन खरगे के साथ साथ ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, तमिलनाडु से स्टालिन, सीपीआई और सीपीएम के महासचिव, अरविंद केजरीवाल, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य जैसे नेताओं की सहमति मिल गयी है. ये तमाम नेता बैठक में शामिल होंगे।
बता दें कि इससे पहले पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक टाल दी गई थी. दरअसल इस बैठक में कांग्रेस ने राहुल गांधी या अपने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजने से इंकार कर दिया था. कांग्रेस ने अपने एक मुख्यमंत्री और एक अन्य नेता को भेजने का एलान किया था. इसके बाद बैठक टालने का फैसला लिया गया था. नीतीश कुमार ने मीडिया को कहा था कि बैठक में सभी पार्टियों के प्रमुख को ही शामिल होना था. लेकिन कांग्रेस की ओर से दूसरे लोग शामिल हो रहे थे. ऐसे में दूसरी पार्टियों को आपत्ति थी कि जब कांग्रेस के प्रमुख इस बैठक में शामिल नहीं होंगे तो हम क्यों आये. नीतीश कुमार ने कहा था कि ये सहीं नहीं होगा कि बैठक में कोई और प्रतिनिधि शामिल हो।