बिहार में नए डीजीपी विनय कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है. डीजीपी के रूप में चार्ज लेने के साथ ही विनय कुमार ने अपनी मंशा साफ कर दी. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ चौतरफा प्रहार किया जाएगा. हर हाल में कानून का राज स्थापित किया जाएगा. कानून का राज स्थापित करने में स्पीडी ट्रायल का महत्वपूर्ण योगदान है, हम इसमें तेजी लाएँगे. इथना ही नहीं अब बिहार पुलिस अपराधियों की संपत्ति को जब्त करेगी. हर थाने को टास्क दिय़ा जाएगा.
स्पीडी ट्रायल चलाकर सुशासन स्थापित करेंगे
नवनियुक्त डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कानून का राज स्थापित करने की प्राथमिकता रहेगी, कानून के शासन को स्थापित करने के लिए जितने भी नियम-परिनियम हैं, उन्हें प्रभावकारी ढंग से लागू किया जाएगा. अपराधियों पर सख्त नकेल कसा जाएगा. अपराधियों के खिलाफ चर्तुदीक दिशा से काम किया जाएगा. स्पीडी ट्रायल में सुधार लाने की कोशिश की जाएगी. विनय कुमार ने कहा कि पूर्व में भी स्पीडी ट्रायल ने सुशासन को स्थापित करने में प्रबल भूमिका निभाई थी. इसका बड़ा संकेत जाता है. स्पीडी ट्रायल को सख्ती से लागू किया जाएगा. जो भी चिन्हित केस हैं, जिसमें साक्ष्य की प्रचुरता है, उन्हें चिन्हित कर स्पिीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी. जिससे कानून का राज स्थापित हो सकेगा.
हमलोग करेंगे अपराधियों की संपत्ति जब्त -डीजीपी
उन्होंने कहा कि नए कानून BNSS में अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त करने का पृथक प्रावधान किया गया है. पहले हम लोग पोस्ट ऑफिस का काम करते थे, और ऐसे मामलों को प्रवर्तन निदेशालय को भेज देते थे . लेकिन नए कानून में प्रावधान किया गया है कि पुलिस के पदाधिकारी अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त कर सकते हैं. हर थाने को एक दो ऐसे मामले चिन्हित करने पड़ेंगे और त्वरित रूप से कार्रवाई करनी होगी. अपराधियों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी. पहले जो काम प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से होता था, अब हम लोग यह काम करेंगे.