Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे नए DGP विनय कुमार, बोले- ’10 दिन में होगी अपराधियों की संपत्ति जब्त’

ByLuv Kush

दिसम्बर 14, 2024
IMG 7864 jpeg

पूर्व डीजीपी आलोक कुमार ने विनय कुमार को कार्यभार सौंपा. कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी विनय कुमार ने कड़े तेवर दिखाये. अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए विनय कुमार ने साफ कर दिया कि शराब माफियाओं, साइबर क्राइम पर उनकी नजर है.

नए DGP विनय कुमार ने किया पदभार ग्रहण:पदभार ग्रहण करने के बाद नए डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर लगातार नजर रखी जायेगा.उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल में सुधार लाने की कोशिश होगी. विनय कुमार ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. खासकर अपराधी गैंग के खिलाफ कार्रवाई होगी. थानों को निर्देश दिया जाएगा कि वह अपराधियों की संपत्ति के बारे में पता करें और पता करने के बाद पुलिस मुख्यालय को बताएं. पुलिस मुख्यालय उनकी संपत्ति को दस दिन के अंदर अटैच करेगी.

“शराबबंदी और मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जो भी संपत्ति अर्जित की गई है उसकी भी जब्ती होगी. हमारा काम अनुसंधान के साथ-साथ अपराधियों की संपत्ति जब्त करना भी होगा. कानून व्यवस्था से संबंधित जो भी मामले हैं, उसमें अभियान चलाकर अरेस्टिंग होगी.”- विनय कुमार, डीजीपी, बिहार

माफिया के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : साइबर अपराध पर उन्होंने कहा कि देश में पहला राज्य बिहार जहां सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के पैसे होल्ड कराया गया है. सजा दिलाने के मामले पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर रेट कम है, लेकिन अब आने वाले दिनों में इस पर राज पुलिस मुख्यालय पूरे मामले को देखेगी और अनुसंधान जल्द से जल्द हो इसको लेकर निश्चित पर दिशा निर्देश भी जारी होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *