BusinessTOP NEWSTrending

नई हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी लॉन्‍च! कवर होगा कोविड-19 का 100% मेडिकल खर्च, मिलेगी कैशलेस सुविधा

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनी मैक्‍स बूपा (Max Bupa) ने हाल में ही ‘रीएश्‍योर’ हेल्‍थ पॉलिसी पेश की है. पॉलिसी के तहत कोविड-19 समेत किसी भी बीमारी में अस्‍पताल में भर्ती होने (Hospitalization) पर 100 फीसदी मेडिकल खर्च का कैशलेस कवर (Cashless Coverage) दिया जाएगा. इसके तहत पॉलिसीधारक को बिना किसी अतिरिक्‍त भुगतान के अपने और इसी पॉलिसी में कवर परिजनों के लिए एक वर्ष में एक या अलग-अलग बीमारी के लिए क्‍लेम (Claim) की सुविधा दी गई है. साथ ही पॉलिसी के तहत एक साल में कितनी भी बार क्‍लेम करने की सुविधा दी गई है.

कभी कम नहीं पड़ेगा इलाज के लिए हेल्‍थ कवर
‘रीएश्‍योर’ हेल्‍थ पॉलिसी के तहत कोविड-19 समेत सभी प्रकार की गंभीर बीमारियों पर होने वाले मेडिकल खर्च का कवर किसी हालत में पॉलिसीधारक के लिए कम नहीं पड़ेगा. पॉलिसी के तहत किडनी डायलिसिस (Kidney Dialysis ) या कैंसर (Cancer) को भी कवर किया गया है.

इन दोनों बीमारियों के इलाज के दौरान मरीज को एक ही साल के भीतर कई बार अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ता है. पॉलिसी के तहत मिलने वाला अनलिमिटेड कवर (Unlimited Coverage) पॉलिसीधारक के लिए फायदे का सौदा साबित होगा. दूसरे शब्‍दों में समझें तो पॉलिसीधारक को इलाज के लिए कवर किसी हालत में कम नहीं पड़ेगा.

इस समय शुरू हो जाएगा रीएश्‍योर बेनिफिट
मान लीजिए पति, पत्‍नी और दो बच्‍चों के परिवार ने 10 लाख की रीएश्‍योर पॉलिसी ली है. अब इनमें से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित होकर अस्‍पताल में भर्ती होता है तो पॉलिसीधारक इलाज के लिए पूरे 10 लाख रुपये का एकसाथ दावा कर सकता है.

इसके बाद इसी साल अगर किसी दूसरे सदस्‍य को किसी दूसरी बीमारी के इलाज के लिए अतिरिक्‍त 10 लाख रुपये की जरूरत होती है तो रीएश्‍योर बेनिफिट के तहत पॉलिसीधारक उसके लिए फिर दावा कर सकता है. मैक्‍स बूपा के मुताबिक, पहले दावे के साथ ही रीएश्‍योर बेनिफिट शुरू हो जाएगा, भले ही परिवार के 2 सदस्य एक ही समय में अस्पताल में भर्ती हुए हों.

100 फीसदी खर्च में ये चीजें भी हैं शामिल
रीएश्‍योर पॉलिसी में बूस्‍टर बेनिफिट (Booster Benefit) भी दिया गया है. इसके तहत दो क्‍लेम फ्री साल गुजरने पर बीमा राशि दोगुनी हो जाएगा. वहीं, अगर आपने एक साल कोई दावा नहीं किया तो दूसरे साल सम-एश्‍योर्ड में 50 फीसदी का इजाफा हो जाएगा. इस तरह लगातार दो साल तक कोई क्‍लेम नहीं करने पर बीमा राशि 100 फीसदी बढ़कर दोगुनी हो जाएगी.

इस प्‍लान के तहत पीपीई किट, ग्‍लव्‍स, ऑक्‍सीजन मास्‍क, यातायात खर्च समेत कई ऐसे खर्चों का कवर शामिल है, जिनका रेग्‍युलर हेल्‍थ पॉलिसी में भुगतान नहीं किया जाता है. आसान शब्‍दों में समझें तो इलाज के दौरान होने वाले 100 खर्च का प्‍लान के तहत भुगतान किया जाता है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी