मोदी सरकार का नया कानून; अब सप्ताह में दो दिन शनिवार- रविवार को बंद रहेगा बैंक
सरकारी बैंक और गैर सरकारी बैंकों में काम कर रहे कर्मचारियों को केंद्र की मोदी सरकार एक तोहफा देने जा रही है.बताया जा रहा है कि बहुत जल्द केंद्र सरकार एक नया कानून लाने जा रही है जिसके बाद बैंकों में सप्ताह कर्मचारियों को दो दिनों की छुट्टी दी जाएगी. आसान भाषा में कहा जाए तो अब शनिवार और रविवार को काम नहीं होगा.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने मंगलवार को संसद में बताया कि एक प्रस्ताव पेश किया गया है. इस प्रस्ताव में भारत के सभी बैंकों में हर शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग की गई है, जिसका मतलब है कि बैंकों में हर हफ्ते पांच दिन ही काम (Five Days Working) करने की मांग की गई है. वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि आईबीए की ओर से यह प्रस्ताव पेश किया गया है.
वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने यह जानकारी तो दी कि IBA की ओर से हर शनिवार को अवकाश का प्रस्ताव मिला है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि मांग स्वीकार कर ली गई है या निकट भविष्य में कभी भी लागू हो सकती है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह प्रस्ताव स्वीकार किया जाता है तो कर्मचारियों को हफ्ते में तो पांच दिन काम का लाभ तो मिलेगा, लेकिन इसके साथ ही काम करने के घंटों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.