Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आईएस तबादला : भागलपुर में नये नगर आयुक्त और डीडीसी

ByKumar Aditya

अगस्त 29, 2024
Transfer jpeg

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें 11 आईएएस को उपविकास आयुक्त (डीडीसी) सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ), तीन को नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं, 11 अन्य आईएएस अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है।

नई जिम्मेदारी संभालने वाले 14 अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 और 2020 बैच के हैं। नालंदा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर के डीडीसी और नगर आयुक्त दोनों बदले गए हैं। वहीं, बिहार खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव एवं भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के अधिकारी पंकज कुमार राज की सेवा गृह विभाग को तत्काल प्रभाव से सौंपी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में बुधवार को अलग-अलग अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के अनुसार सारण के सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक को गोपालगंज का डीडीसी बनाया गया है। वहीं, दीपक कुमार मिश्र को नवादा के डीडीसी के पद से स्थानांतरित कर नालंदा का नगर आयुक्त बनाया गया है। पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर को स्थानांतरित कर नालंदा के डीडीसी के पद पर तैनात किया गया है।

मोतिहारी सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर का डीडीसी तथा भोजपुर के डीडीसी विक्रम विरकर को मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है।

सारण के नगर आयुक्त सुमित कुमार को पश्चिम चंपारण का डीडीसी, खगड़िया की डीडीसी प्रीति को भागलपुर का नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त नवीन कुमार को गया का डीडीसी , सासाराम के नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को सारण का डीडीसी, जबकि, सारण की डीडीसी प्रियंका रानी को नवादा का डीडीसी, नालंदा के अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया को खगड़िया का डीडीसी , पश्चिम चंपारण के बगहा की अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह को भोजपुर का डीडीसी, वैशाली के महुआ की अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रिमा अत्री को पूर्णिया का डीडीसी, पटना के दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप सिंह को भागलपुर का डीडीसी के पद की जिम्मेदारी दी गयी है।