बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए नया फरमान, नहीं मिलेगी दिवाली और छठ की छुट्टी; पहले भी कम की जा चुकी हैं छुट्टियां

GridArt 20231102 152015249

बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए नितीश सरकार ने नया फरमान जारी किया है। इस नए फरमान के तहत अब नवनियुक्त शिक्षकों को दीपावली और छठ की छुट्टी नहीं मिल सकेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि नवनियुक्त शिक्षकों की ट्रेनिंग होनी अभी बाकी है। इन नवनियुक्त शिक्षकों की ट्रेनिंग 4 नवंबर से 18 नवंबर तक होनी है। इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। वहीं 12 नवंबर को दीपावली है, जबकि 17 से 20 नवंबर तक चार दिनों का छठ महापर्व भी इसी के बीच है। ऐसे में नवनियुक्त शिक्षकों को की ट्रेनिंग दीपावली और छठ में भी जारी रहेगी।

पहले भी कम की जा चुकी हैं छुट्टियां

बता दें कि इससे पहले भी बिहार सरकार ने सितंबर से दिसंबर तक की सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती कर दी थी। बिहार के स्कूलों में सितंबर से दिसंबर तक पहले 23 छुट्टियां थीं, जो कम करके 11 कर दी गईं। इसे लेकर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रदर्शन भी किए गए। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक तक के स्कूलों में छुट्टियों की नई तिथि जारी की गई थी। इसे लेकर शिक्षा विभाग का कहना था कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कम-से-कम 200 दिन, मध्य विद्यालयों में कम-से-कम 220 दिनों का कार्यदिवस होना जरूरी है।

इन छुट्टियों को किया गया रद्द

छुट्टियों को लेकर उपजे विवाद पर सरकार ने कहा था कि बिहार में छुट्टियों को रद्द नहीं किया गया है, बल्कि छुट्टियों को कम किया गया है। बता दें कि पहले रक्षाबंधन के मौके पर 30 अगस्त और सात सिंतबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छुट्टी थी। इसके साथ ही हरितालिका तीज पर भी छात्रों को दो दिन 18,19 सितंबर को छुट्टी दी गई थी। साथ ही जीउतिया पर 06 अक्टूबर के दिन छुट्टी घोषित थी, इसे रद्द कर दिया गया था। साथ ही दुर्गा पूजा में 3 दिन की छुट्टी कम कर दी गई। दीपावली से छठ पूजा तक 5 दिनों की छट्टी कम कर दी गई। गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर 27 नवंबर को भी छुट्टी भी रद्द कर दी गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts