बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के नए आदेश से फिर खलबली मची है. इस बार नया आदेश अधिकारियों के लिए है. कहा गया है कि अब रविवार के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे और सभी अधिकारियों को आना अनिवार्य होगा।
बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सचिव के के पाठक ने अब नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को रविवार को भी जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय में उपस्थित रहना होगा।
इनमें उपस्थित होने वाले अधिकारियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिल है। इस बार शिक्षकों को नए आदेश में में छूट मिली है।
अब प्रत्येक रविवार को शिक्षा सेवा पदाधिकारी की समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक में पटना के शिक्षा विभाग के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। इसके साथ ही इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव के के पाठक भी जुड़ेंगे। इस मीटिंग में सप्ताह भर के कार्यों का जायजा लिया जाएगा।