दरभंगा में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, 340 करोड़ होंगे खर्च, कल पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
पीएम कल करेंगे दरभंगा जंक्शन के पुनर्विकास का ऑनलाइन शिलान्यास, ऐतिहासिक महत्व को दर्शाएगा दरभंगा जंक्शन का नया लुक :
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दरभंगा व सकरी जंक्शन के पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ आगामी छह अगस्त को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि स्टेशन के मुख्य भवन को स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए आकार दिया जाएगा। यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा इन स्टेशनों पर मिलेगी। डीआरएम ने कहा कि इस योजना के तहत स्टेशन पर एफओबी, साइनेज, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, हाई मास्ट लाईट, डिजिटल घड़ी, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, एस्केलेटर, हाई लेवल प्लेटफॉर्म, मुख्य व द्वितीय प्रवेश द्वार के अलावा अन्य यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। डीआरएम ने कहा कि दरभंगा जंक्शन को विश्वस्तरीय रूप दिया जाएगा। इसके लिए बृहत योजना बनायी गयी है। दरभंगा जंक्शन को 340 करोड़ रुपए की लागत से नया लुक दिया जाएगा। आधुनिक व विश्वस्तरीय स्टेशन का निर्माण अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा।
इधर, केंद्र सरकार की इस योजना पर शहर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। लक्ष्मीसागर के व्यवसायी चंद्रभूषण झा ने कहा कि दरभंगा जंक्शन के विश्वस्तरीय बन जाने से यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं, गृहिणी सोनी झा ने कहा कि काम पूरा होने के बाद यहां कई तरह की यात्री सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। अवकाशप्राप्त इंजीनियर कामेश्वर झा ने कहा कि दरभंगा जंक्शन के विश्वस्तरीय बनने से पूरे मिथिला के लोगों को लाभ मिलेगा। दिग्घी प्रोफेसर कॉलोनी के मोहन झा ने कहा कि सुविधाएं बढ़ने से यहां यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इससे रेलवे को भी अधिक राजस्व मिलेगा।
इधर, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में 36 मीटर चौड़ा 70 मीटर लंबा डिपार्चर कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा, जो दरभंगा रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में अवस्थित मुख्य सड़क से पूर्व दिशा में लक्ष्मीसागर स्थित दूसरे एंट्री गेट को जोड़ेगी।
सांसद नेकहा कि इस एयर डिपार्चर कॉनकोर्स में यात्रियों की बैठने, खाने एवं आने-जाने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट, एस्केलेटर और सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा जो सीधे इस कॉनकोर्स से जुड़ा रहेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.