भारत में मिला तेजी से फैलने वाला कोविड का नया वैरिएंट JN.1 पहला मरीज, अलर्ट मोड पर केरल

variant of Covid JN.1New rapidly spreading variant

कोरोना वायरस और इसके संक्रमण को लेकर एक बार फिर अलर्ट की स्थिति आ रही है. सामने आया है कि कोविड का एक नया वैरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है. देश में कोरोना के जेएन.1 उप-स्वरूप का पहला मरीज केरल में मिला है। सिंगापुर से लौटी 79 वर्षीय महिला में इसकी पुष्टि हुई है। सूत्रों ने शनिवार को बताया, महिला के नमूने का 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर परीक्षण में पॉजीटिव परिणाम आया। उधर, सिंगापुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।कोविड-19 के एक सबवैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल में सामने आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले पर जानकारी दी है. वहीं, कोरोना से पीड़ित एक मरीज की मृत्यु की खबर भी सामने आई है.

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा है निगरानी

इन दो घटनाओं के सामने आने के बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नियमित अभ्यास के रूप में राज्यों में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति की निगरानी कर रहा है.

 

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने की आपात बैठक

केरल में कोविड के डर के बाद स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने आपात बैठक की है. अधिकारियों को मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ तैयार रहने और भंडार रखने का निर्देश दिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई कमी न हो. इसके साथ ही साफ तौर पर कहा गया है कि, केरल से लगी सीमा बंद नहीं की जाएगी.

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.