• Sat. Jun 3rd, 2023

कंझावला केस में नया खुलासा, अंजलि को कार से घसीटने वाले सभी आरोपियों ने पी रखी थी शराब

ByShailesh Kumar

Jan 14, 2023

कंझावला मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार अंजलि को कार से घसीटने वाले सभी आरोपियों ने शराब पी रखी थी।

FSL रोहिणी ने दिल्ली पुलिस को आरोपियों की ब्लड सैंपल की रिपोर्ट सौंपी थी। इस ब्लड सैंपल की जांच में भी पुष्टि हुई कि सभी आरोपियों ने शराब पी रखी थी। घटना के वक्त कार में 4 आरोपी थे।

दिल्ली पुलिस को सौंपी थी ब्लड सैं​पल की रिपोर्ट

इससे पहले FSL रोहणी ने आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी थी। वहीं क्राइम सीन की रिपोर्ट भी FSL ने दिल्ली पुलिस को सौंपी। वहीं मृतक लड़की के ब्लड में अल्कोहल था या नहीं, यह रिपोर्ट भी FSL ने तैयार की थी।

कंझावला केस: 11 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

गौरतलब है कि कंझावला केस में लापरवाही के आरोप में दिल्ली पुलिस के 11 कर्मियों पर  गाज गिरी है। गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद रोहिणी जिले में तैनात इन पुलिसकर्मियों को निलंबि​त कर दिया गया। ये सभी पुलिसकर्मी एक जनवरी की रात पीसीआर और पिकेट पर तैनात थे।

दिल्ली के कंझावला मामले में अं​जलि को कार से घसीटने वाले आरोपियों पर एक्शन के बाद अब गृह मंत्रालय ने पुलिस के उन कर्मियों पर एक्शन लिया है, जिन्होंने इस मामले में लापरवाही की है। ये पुलिसकर्मी 1 जनवरी को ड्यूटी पर तैनात थे। रोहिणी जिले में पीसीआर और पिकेट पर तैनात उन सभी 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

आरोपियों पर धारा 302 लगाकर मामले की जांच के निर्देश

बता दें कि इस मामले में उपलब्ध सबूतों के आधार पर पुलिस ने इस केस के आरोपियों पर धारा 302 यानी हत्या की धारा लगाकर मामले की जांच के निर्देश दिए। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि जिस वक्त वारदात हुई, इलाके के डीसीपी स्पष्टीकरण दें।