शिक्षा में नई क्रांति: राज्यस्तरीय PBL कार्यशाला-समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण फैसले

IMG 1388IMG 1388

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के नेतृत्व में, मंत्रा 4 चेंज  के सहयोग से एक दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला-सह-समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग (PBL) कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना, अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा करना और आगामी योजनाओं के लिए रणनीति तैयार करना था। बैठक में जिला स्तरीय तकनीकी समूह के दो सदस्य और जिला शिक्षक समन्वयक ने भाग लिया।

PBL के तहत विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच, समस्या सुलझाने की क्षमता और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण कौशल को विकसित किया जाता है। इस कार्यशाला में, शिक्षकों ने अपने अनुभवों को साझा किया और PBL के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की। राज्य भर में PBL कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

whatsapp