Nissan India ने अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite को अपडेट कर दिया है, यानी अब इस कार के सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप से आप लोगों को पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगे. ना सिर्फ निसान कार पहले से ज्यादा सेफ हो गई है बल्कि ये कार सरकार के नए RDE एमिशन नॉर्म्स का भी पालन करेगी, यही वजह है कि इस कार की कीमत भी अब बढ़ गई है.
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि निसान की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 20 हजार रुपये तक बढ़ गई है. अब ये कार आप लोगों को टायर प्रेशर मॉनिटर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल और हाईड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट के साथ मिलेगी. वहीं, टॉप वेरिएंट में इन सभी फीचर्स के साथ 360 डिग्री कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, इंपेक्ट सेंसिंग लॉक जैसी खूबियां दी गई हैं.
लॉन्च के बाद से इस कार में जो फीचर्स पहले से ग्राहकों को मिलते हैं वो हैं, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर्स, डुअल फ्रंट एयरबैग्स और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर. इस Nissan Car को दो इंजन ऑप्शन्स में बेचा जाता है, 1 लीटर थ्री सिलेंडर नेचुरली एस्पायर्ड मोटर जो 72ps की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. वहीं, दूसरी तरफ 1 लीटर थ्री सिलेंडर पेट्रोल यूनिट जो 100PS की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.