सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का नया शेड्यूल जारी, जानिए.. क्या है पूरा कार्यक्रम?

Nitish KumarNitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। सीएम हर दिन एक जिले का दौरा कर वहां सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का नया शेड्यूल जारी किया गया है।

नए शेड्यूल के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार पांच फरवरी से लेकर 21 फरवरी के बीच कुल 13 जिलों का दौरा करेंगे। सीएम नीतीश पांच फरवरी को सबसे पहले मुंगेर पहुंचेंगे। इसके बाद 6 फरवरी को लखीसराय/शेखपुरा, सात फरवरी को जमुई, 10 फरवरी को नवादा, 11 फरवरी को औरंगाबाद में प्रगति यात्रा पर रहेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री 13 फरवरी को गया, 14 फरवरी को जहानाबाद/अरवल, 15 फरवरी को बक्सर, 16 फरवरी को भोजपुर, 18 फरवरी को कैमूर, 19 फरवरी को रोहतास, 20 फरवरी को नालंदा और 21 फरवरी को पटना में प्रगति यात्रा करेंगे। इस दौरान सीएम विभिन्न जिलों को करोडों की योजनाओं की सौगात देने के साथ साथ योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

 

whatsapp