भागलपुर। भागलपुर के नए एसएसपी हृदय कांत भागलपुर पहुंच गए हैं। मंगलवार को वे कार्यभार संभालेंगे। सोमवार की देर शाम वे सर्किट हाउस पहुंचे। कई पदाधिकारी उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले 2015 बैच के आईपीएस हृदय कांत बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-1 पटना के समादेष्टा थे।
भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार गया के एसएसपी बनाए गए हैं। एसपी सिटी डॉ. के रामदास का भी तबादला हुआ है। उनकी जगह शुभांक मिश्रा को भागलपुर का नया एसपी सिटी बनाया गया है।