Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारतीय टीम के लिए तैयार हो रहा नया सितारा, अंडर-19 वर्ल्ड कप में जड़ा दूसरा शतक

ByKumar Aditya

जनवरी 30, 2024
GridArt 20240130 175244968 scaled

में टीम इंडिया अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। ये मैच साउथ अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में मैंगांग ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में सारे मैच जीतकर सुपर-6 में पहुंची है।

इस खिलाड़ी ने जड़ दिया दूसरा शतक

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज मुशीर खान का प्रदर्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप में काफी शानदार रहा है। मुशीर खान ने टूर्नामेंट में दूसरा शतक जड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से एक और बेहतरीन पारी देखने को मिली। इस मैच में उन्होंने 109 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। बता दें मुशीर खान सरफराज खान के छोटे भाई हैं, जिन्हें हाल ही में भारतीय सीनियर टीम में शामिल किया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ जड़ा था पहला शतक

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान ने पहली शतकीय पारी आयरलैंड के खिलाफ खेली थी। उस मैच में मुशीर खान भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। मुशीर खान ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 118 रन की पारी खेली थी। मुशीर ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान उदय के साथ 156 रन की अहम साझेदारी भी की, जिसके चलते भारतीय टीम बोर्ड में 301 रन लगाने में कामयाब रही थी और एक बड़ी जीत हासिल की थी।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में 300 से ज्यादा रन 

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मुशीर खान सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। मुशीर खान के अलावा अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने इस बार 300 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है। इस दौरान मुशीर खान ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है।