Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“पटना में आगामी 3 महीनों में शुरू होगी कचरा प्रबंधन की नई व्यवस्था”, नगर विकास विभाग ने की कई बड़ी घोषणाएं

ByLuv Kush

अक्टूबर 8, 2024
0f81480a 1e32 4d3a 8158 a14e26e78d18 jpeg

नगर विकास विभाग में आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां कई अहम घोषणाएं की गईं। विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि पटना नगर निगम द्वारा आगामी तीन महीनों में कचरा प्रबंधन की नई व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके तहत नालियों से निकलने वाले पानी को शुद्ध करके उसे नदी में प्रवाहित किया जाएगा।

“मुक्ति और मोक्ष धाम योजना 2024 तक होगी पूरी”
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने इस अवसर पर कहा कि कचरा प्रबंधन को लेकर पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ‘मुक्ति और मोक्ष धाम योजना’ को 2024 के दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना के तहत बिहार के विभिन्न हिस्सों में अंतिम संस्कार स्थलों के निर्माण और उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत पटना में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से सुरक्षा और ट्रैफिक रेगुलेशन में सुधार देखने को मिल रहा है।

“केंद्र सरकार की अमृत योजना’ की शुरुआत की जाएगी” 
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि आने वाले समय में केंद्र सरकार की ‘अमृत योजना’ की शुरुआत की जाएगी, जिससे शहर के बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी। मंत्री ने आगे कहा कि पटना मेट्रो परियोजना के पहले चरण का कार्य 2026 से पहले शुरू होने की संभावना है। इस मेट्रो परियोजना से पटना में यातायात की समस्या का समाधान होगा और शहर की कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा।