राजस्थान के उदयपुर सिटी और कटिहार के बीच हर मंगलवार व गुरुवार को ट्रेन चार फेरे लगाएगी। गुरुवार को चलकर ट्रेन दोपहर पौने एक बजे नवगछिया आएगी। कटिहार से ट्रेन का आखिरी फेरा एक मई को होगा। ट्रेन उदयपुर से हर मंगलवार को चलकर बुधवार देर रात कटिहार पहुंचेगी।