कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा की नववर्ष २०२५ कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा। श्री मल्लिक ने दावा करते हुए कहा की २०२५ के बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। श्री मल्लिक ने कहा की बिहार का विकास सिर्फ इंडिया सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा की राज्यवासी देश में बढ़ती महंगाई, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, लोक लुभावन झूठे वायदों से बेहद त्रस्त हैं।
श्री मल्लिक ने कहा की बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रहीं एनडीए सरकार, बिहार की जनता के दिलों से उतर चुकी हैं। उन्होंने कहा की बिहार बचाने की मंशा सिर्फ इंडिया गठबंधन की नीतियों में हैं। उन्होंने नववर्ष में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से राज्यहित में पुनः इंडिया गठबंधन में वापस लौटने का आग्रह किया हैं। उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता श्री नीतीश कुमार जी के प्रति सम्मान का भाव रखती हैं और ऐसे में वे अपने पुराने गठबंधन में वापस आते हैं तो, उनके सम्मान के साथ-साथ ये कदम बिहार के विकास में भी हितकर साबित होगा।