भोजपुरी के इन गानों के बिना अधूरा है नए साल का पार्टी, गाना सुनते डांस करने को हो जाएंगे मजबूर

GridArt 20231231 151724286GridArt 20231231 151724286

नए साल को आने में बस 2 दिन बचे हैं। आम से लेकर खास तक सभी नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग कर रह हैं, तो पहले ही गानों की प्ले लिस्ट तैयार कर लीजिए। लेकिन हिंदी नहीं बल्कि भोजपुरी क्योंकि जब तक डीजे फ्लोर पर भोजपुरी गाने ना बजे, तो फिर पार्टी करने का मजा ही नहीं आता है। तो आइए आपको कुछ गानों के नाम बता दें जिसे सुनकर आप न्यू ईयर पार्टी में थिरकने को मजबूर हो जाएंगे।

‘लगावे लू जब लिपिस्टिक’

भोजपुरी गानों की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पवन सिंह का सुपरहिट गाना  ‘लगावे लू जब लिपिस्टिक’ का आता है, जिसने न सिर्फ देश बल्कि विदेश तक में धूम मचाई है। ऐसे में इस धमाकेदार गाने के साथ आप अपनी पार्टी की शुरुआत कर सकते हैं।

भोजपुरी गानों की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पवन सिंह का सुपरहिट गाना  ‘लगावे लू जब लिपिस्टिक’ का आता है, जिसने न सिर्फ देश बल्कि विदेश तक में धूम मचाई है। ऐसे में इस धमाकेदार गाने के साथ आप अपनी पार्टी की शुरुआत कर सकते हैं।

‘पानी पानी’

अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का गाना ‘पानी पानी’ को भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। बॉलीवुड रैपर बादशाह का ये भोजपुरी सॉन्ग काफी हिट है।

अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का गाना ‘पानी पानी’ को भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। बॉलीवुड रैपर बादशाह का ये भोजपुरी सॉन्ग काफी हिट है।

‘ले ले आई कोका कोला’

वहीं पवन सिंह का गाया हुआ एक और गाना लाल घाघरा भी धमाकेदार गाना है। इस गाने को अपनी पार्टी में जरूर बजाएं।

‘खाके मुर्गा पीके बियर बोला जाए हैप्पी न्यू ईयर’

वहीं खेसारी लाल यादव का एक और गाना ‘खाके मुर्गा पीके बियर बोला जाए हैप्पी न्यू ईयर’ को भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

खेसारी लाल का सॉन्ग ‘ले ले आई कोका कोला’ को भी काफी हिट रहा है। ये गाना आपकी पार्टी में जान डाल देगा।

‘लाल घाघरा’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
whatsapp