पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच में मेजबान गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हर पाकिस्तानी गेंदबाज को धोया। न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग और टॉम लेथम ने शतक जड़े तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने आतिशी अर्धशतक जड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी मैच की एक पारी में दो शतक लगाने वाली लिस्ट में न्यूजीलैंड की टीम भी शुमार हो चुकी है। इससे पहले केवल 4 टीमें ही ये कारनामा कर पाई थीं।
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो 101 & 112* अहमदाबाद 2006
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया शेन वाटसन और रिकी पोंटिंग 136* & 111* सेंचुरियन (SF) 2009
न्यूजीलैंड बनाम बांगलादेश बांगलादेश शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह 114 & 102* कार्डिफ़ 2017
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड विल यंग और टॉम लैथम 107 & 100* कराची 2025
न्यूजीलैंड की तूफान में उड़े पाकिस्तानी गेंदबाज
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत करते हुए अंतिम ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे विल यंग ने 107 रनों की शानदार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में टॉम लैथम ने 104 गेंदों में 118 रन बनाते हुए शतक जड़ा। इसके बाद आखिरी ओवरों में ग्लेन फिलिप्स के तूफानी अर्धशतक ने टीम के स्कोर को 320 तक पहुंचाया।
तेज गेंदबाज हुए फ्लॉप
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के तीनों प्रमुख तेज गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तीनों ही गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। हारिस रऊफ ने 10 ओवरों में 83 रन खर्च किए और 2 विकेट हासिल किए। शाहीन अफरीदी 10 ओवरों में एक विकेट भी नहीं ले पाए और 68 रन लुटा बैठे। नसीम शाह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे लेकिन इसके लिए भी उन्होंने 63 रन लुटाए.