भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले कीवी टीम की टेंशन बढ़ गई है, जहां तेज गेंदबाज बेन सियर्स चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से बताया गया है कि सीयर्स घुटने में लगी चोट की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
न्यूजीलैंड ने उनकी जगह टीम में जैकब डफी को शामिल किया है। 26 साल के सीयर्स ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज के दौरान अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड में उनका टेस्ट हुआ था। इस स्कैन में उनकी चोट सामने निकलकर आई, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भारत दौरे से दूर रखने का फैसला किया।
Squad News | Ben Sears has been ruled out of the upcoming Test series against India due to a knee injury and will be replaced by Jacob Duffy 🏏 #INDvNZhttps://t.co/oSjqrzKrSz
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 15, 2024
डफी ने अब तक नहीं किया टेस्ट डेब्यू
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनको लेकर मेडिकल सलाह भी ली थी और उम्मीद जताई कि तेज गेंदबाज टीम में जगह बना सकता है, लेकिन डॉक्टरों ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को सलाह दी कि उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर रखा जाए। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए डफी मंगलवार को भारत के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है।
Ben Sears has been ruled out of the India Test series; Uncapped Jacob Duffy has been called as his replacement pic.twitter.com/C6aTWd4sCC
— Cricket Nexus🏏 (@Cricket_Nexus) October 15, 2024
हम बेन के लिए निराश हैं- स्टीड
डफी ने अपने देश के लिए अब तक छह वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सीयर्स को लेकर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनका बाहर होना निराशाजनक है। स्टीड ने स्वीकार किया कि डफी के पास भारत दौरे पर टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका है। स्टीड ने कहा, ‘हम स्पष्ट रूप से बेन के लिए निराश हैं, जिन्होंने गर्मियों में अपने करियर की जोरदार शुरुआत की थी। यह देखना बाकी है कि हम उनके बगैर कितने समय तक रहेंगे, लेकिन उम्मीद है कि वो जल्द वापसी करेंगे।’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.