भारत के खिलाफ मिली हार को पचा नहीं पा रही है न्यूजीलैंड की मीडिया, लगाए गंभीर आरोप
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम 70 रन से बड़ी जीत हासिल करते हुए फाइनल का टिकट कटाने में कामयाब रही। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। ब्लू टीम के लिए जहां विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया। वहीं मोहम्मद शमी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए कुल सात विकेट चटकाए। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
सेमी फाइनल मुकाबले में मिली हार को लग रहा है न्यूजीलैंड की मीडिया हाउसेस कुछ पचा नहीं पा रही हैं. वहां पर भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले को काफी तवज्जो दी जा रही है। मैच से पूर्व वहां बताया गया कि जिस पिच पर मैच खेला जाने वाला था, वह पिच मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही बदल दिया गया।
The star of the night – Mohd. Shami bags the Player of the Match Award for his incredible seven-wicket haul 🫡
Scorecard ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/KEMLb8a7u6
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
न्यूजीलैंड की मीडिया हाउसेस द्वारा बताया गया है कि, ‘भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमी फाइनल का मुकाबला एक नई पिच पर खेला जाना था, लेकिन मैच ऐसी पिच पर संपन्न हुआ जहां पहले से ही दो मैच खेले जा चुके थे।’ इसके बाद से तो मैदान को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है।
न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट ने इस विवाद पर आईसीसी के एक बयान पर प्रकाश डालते हुए लिखा है, ‘आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा है कि पूरे टूर्नामेंट में पिच बदली जाती रही हैं और सेमी फाइनल के दौरान जो बदलाव हुए वे उनकी जानकारी में थे। पिच का बदलना घरेलू टीम के फायदे के लिए किया जा रहा है।’
न्यूजीलैंड के अखबार ओटागो डेली टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि, भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। यही नहीं अखबार द्वारा लिखा गया है कि टीम इंडिया ने कुछ हद तक साल 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.