Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत के खिलाफ मिली हार को पचा नहीं पा रही है न्यूजीलैंड की मीडिया, लगाए गंभीर आरोप

BySumit ZaaDav

नवम्बर 16, 2023
GridArt 20231116 185302284

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम 70 रन से बड़ी जीत हासिल करते हुए फाइनल का टिकट कटाने में कामयाब रही। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। ब्लू टीम के लिए जहां विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया। वहीं मोहम्मद शमी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए कुल सात विकेट चटकाए। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

सेमी फाइनल मुकाबले में मिली हार को लग रहा है न्यूजीलैंड की मीडिया हाउसेस कुछ पचा नहीं पा रही हैं. वहां पर भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले को काफी तवज्जो दी जा रही है। मैच से पूर्व वहां बताया गया कि जिस पिच पर मैच खेला जाने वाला था, वह पिच मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही बदल दिया गया।

न्यूजीलैंड की मीडिया हाउसेस द्वारा बताया गया है कि, ‘भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमी फाइनल का मुकाबला एक नई पिच पर खेला जाना था, लेकिन मैच ऐसी पिच पर संपन्न हुआ जहां पहले से ही दो मैच खेले जा चुके थे।’ इसके बाद से तो मैदान को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है।

न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट ने इस विवाद पर आईसीसी के एक बयान पर प्रकाश डालते हुए लिखा है, ‘आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा है कि पूरे टूर्नामेंट में पिच बदली जाती रही हैं और सेमी फाइनल के दौरान जो बदलाव हुए वे उनकी जानकारी में थे। पिच का बदलना घरेलू टीम के फायदे के लिए किया जा रहा है।’

ODT

न्यूजीलैंड के अखबार ओटागो डेली टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि, भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। यही नहीं अखबार द्वारा लिखा गया है कि टीम इंडिया ने कुछ हद तक साल 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *