टेलिविजन के प्रसिद्ध कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी हाल ही में लंबे समय बाद एक प्यारी बेटी के माता-पिता बने। युविका ने सी-सेक्शन के जरिए अपने नन्ही परी को जन्म दिया। हालांकि, अभी युविका को अस्पताल से छुट्टी मिली नहीं थी कि उनकी 6 दिन की बेटी को एक गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा है।
व्लॉग में साझा किया अनुभव
युविका ने इस बारे में जानकारी एक व्लॉग के माध्यम से साझा की। उन्होंने बताया कि “यह पहली बार है जब मैं अस्पताल में अपनी बेटी के साथ अकेली हूं। सी-सेक्शन के बाद मेरी रिकवरी थोड़ी धीमी है। मैं डिस्चार्ज होने वाली थी, तभी डॉक्टर ने कुछ टेस्ट किए और पता चला कि मेरी बेटी को पीलिया हो गया है।”
चिंता की बात नहीं
युविका ने आगे बताया, “बच्चों को अक्सर पीलिया हो जाता है, इसलिए इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। मैं दर्द में हूं, लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान अपनी बेटी पर है।” गौरतलब है कि युविका चौधरी ने IVF के जरिए मातृत्व का अनुभव प्राप्त किया है। इस समय उनके लिए यह चुनौतीपूर्ण स्थिति है, लेकिन वे अपनी बेटी के स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक नजरिया रख रही हैं।