दिल्ली में इजरायल एंबेसी के पीछे धमाके की खबर, मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम के अधिकारी

israel embassy blast

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थिति इजरायल एंबेसी के पीछे धमाके की खबर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को मंगलवार (26 दिसंबर) की शाम को नई दिल्ली जिले में स्थित इजराइल दूतावास के पास विस्फोट की सूचना मिली.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इजराइल दूतावास परिसर के पीछे ‘विस्फोट’ स्थल के पास इजरायली राजदूत को संबोधित एक पत्र मिला है.

नई दिल्ली में इजरायल के दूतावास ने कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, कॉल शाम 5 बजकर 47 मिनट बजे आई थी और दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) से ट्रांसफर की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है. फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम यूनिट की एक टीम और फोरेंसिक टीम इजरायली दूतावास के पास जांच कर रही है.

‘कोई विस्फोटक नहीं हुआ बरामद’

दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ”अभी तक घटनास्थल पर कुछ भी नहीं मिला है.” इसके साथ ही दिल्ली पुलिस का भी यही कहना है कि अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है लेकिन तलाशी अभियान जारी है.

घटना की कहानी चश्दीद की जुबानी

इजरायल की एंबेसी के नजदीक ही सेट्रल हिंदी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में तैनात गार्ड तेजू छेत्री ने बताया कि शाम के करीब पांच बजे की बात है. गेट के अंदर ड्यूटी पर थे. एक आवाज आई, लगा कि टायर फट गया है. कुछ देर इधर उधर देखा. अंदर कुछ भी नहीं था. फिर हमने बाहर की तरफ देखा तो पेड़ के पास धुंआ उठता दिखा. आवाज बहुत तेज थी. पुलिस ने बयान लिए हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts