न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को 1 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया। दोनों के खिलाफ यूएपीए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन पर आरोप था कि इन्होंने चीन के समर्थन में प्रोपगेंडा चलाने के लिए के लिए पैसे पाए थे।
स्पेशल जज हरदीप कौर के समक्ष दोनों को पेश किया गया था। दोनों की आज पुलिस हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी। दोनों को 25 अक्टूबर को पुलिस हिरासत में भेजा गया था। बता दें, दोनों को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया थाप्रबीर पुरकायस्थ ने किया था आवेदन दाखिल
वहीं, प्रबीर पुरकायस्थ ने पुलिस द्वारा जब्त किए गए अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को वापस करने के लिए आवेदन दाखिल किया है। विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने शुक्रवार को चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को चार नवंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। एचआर हेड अमित चक्रवर्ती ने भी पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।।