हंसडीहा एनएच के मेंटेनेंस को मंजूरी
भागलपुर से हंसडीहा तक एनएच 133 ई को फोरलेन किया जाना है। भागलपुर से खड़हरा मोड़ तक का टेंडर जारी होने के बाद इसकी टेक्निकल बिड के खुलने में पेच बना हुआ है। अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि की प्रक्रिया को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने अधूरा बताया है। जिस कारण टेंडर नहीं खुल सका। बीती 31 को ही टेंडर खुलना था। खड़हरा मोड़ से हंसडीहा तक के लिए दूसरे फेज का डीपीआर तक नहीं बनी है। पहले फेज के लिए टेंडर 765 करोड़ रुपए में जारी किया गया था। अब मोर्थ ने टेंडर और डीपीआर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने पर सड़क के मेंटेनेंस और रिपेयरिंग की मंजूरी दी है। यह काम एजेंसी के माध्यम से होना है। भागलपुर-हंसडीहा मार्ग में जगदीशपुर से भलजोड़ व बाराहाट से कटोरिया तक सड़क का मेंटेनेंस व रिपेयरिंग को मोर्थ ने मंजूरी दी है। इस पर करीब 2.33 करोड़ खर्च होंगे। मेंटेनेंस एंड रिपेयरिंग का कार्य चार चरणों में होगा।