NHAI के मैनेजर समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज, सड़क हादसे में महिला दारोगा समेत दो लोगों की हुई थी मौत

c1231a81 82f8 4767 b911 29989b2728b3

गोपालगंज में पिछले दिनों किसी काम के लिए कोर्ट जा रही महिला दारोगा और उनके ड्राइवर की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत गो गई थी। अब इस मामले में NHAI के मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज दर्ज हुआ है। सिधवालिया थाने में तैनात दारोगा नवीन कुमार के बयान पर यह केस दर्ज कराया है।

दरअसल, बीते पांच जुलाई को गोपालगंज में भीषण सड़क हादसे में एक महिला दारोगा समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। एक तेज रफ्तार ट्रक महिला दारोगा की कार पर पलट गया था, जिसमें दबकर महिला दारोगा और उनके ड्राइवर की जान चली गई थी। घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के फुटानीगंज के पास एनएच पर हुई थी।

बेगूसराय के नीमा चांदपुरा के परना गांव निवासी महिला दारोगा सतिभा कुमारी और उनका ड्राइवर मंजय कुमार के साथ अपनी निजी कार से कोर्ट जा रही थीं। इसी दौरान सदौवा गांव में एक इंटर कॉलेज के पस सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दारोगा की कार पर पलट गया।

जिससे कार में दबकर महिला दारोगा और उनके ड्राइवर की मौत हो गई थी। सतिभा सिधवलिया थाना में महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज थीं। अब इस मामले में सिधवलिया थाने में केस दर्ज हुआ है। एनएचएआई के प्रबंधक, कांट्रेक्टर और इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।

Recent Posts