NIA ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र को किया गिरफ्तार, आतंकी संगठन ISIS से संबंध का आरोप
एनआईए ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक छात्र को गिरफ्तार किया है जो आतंकी संगठन आईएसआईएस के ऑपरेटिव के तौर पर काम करता था। आरोपी छात्र का नाम फैजान अंसारी ऊर्फ फैज है और उसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है। एनआईए की ओर से यह बताया गया कि फैजान की गिरफ्तारी झारखंड स्थित मकान और उत्तर प्रदेश स्थित उसके किराए के मकान में तलाशी लेने के बाद की गई।
आईएसआईएस के मॉड्यूल्स के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि देश में चल रहे आईएसआईएस के मॉड्यूल्स के खिलाफ जारी कार्रवाई के क्रम में छात्र फैजान अंसारी उर्फ ‘फैज’ को गिरफ्तार किया गया। एनआईए न बताया कि झारखंड के लोहरदगा जिले में फैजान अंसारी के घर और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किराए के कमरे पर 16 और 17 जुलाई को तलाशी ली गई थी और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए गए।
भारत में आतंकी हमले की साजिश
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अंसारी ने भारत में आईएसआईएस गतिविधियों का समर्थन करने और सोशल मीडिया पर इसका प्रचार करने के लिए अपने सहयोगियों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ आपराधिक साजिश रची थी। इस साजिश का मकसद आईएसआईएस की तरफ से भारत में आतंकी हमले करना है।’ अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि अंसारी और उसके सहयोगियों ने आईएसएस का साथ देने का प्रण किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.