सीबीआई की विशेष टीम ने एनआईए पटना शाखा के डीएसपी अजय प्रताप सिंह और उनके दो एजेंटों को 20 लाख रुपए घूस लेते गया के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
घूस की रकम पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव की स्वामित्व वाली कंपनी रमैया कंस्ट्रक्शन के मामले की चल रही जांच को लेकर ली जा रही थी। रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने डीएसपी के खिलाफ घूस मांगने का आरोप लगाया था। जांच में इस शिकायत की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई है। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने पटना, वाराणसी और गया में कई स्थानों पर तलाशी ऑपरेशन भी चलाया। इस दौरान सभी स्थानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए गए। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।
एनआईए ने 19 सितंबर को मनोरमा देवी के गया स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस केस के आईओ सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह थे। सीबीआई के मुताबिक, डीएसपी ने आवेदक को 24 सितंबर को समन देकर 26 सितंबर को दफ्तर में बुलाया था। आरोप है कि इस दौरान उससे ढाई करोड़ रुपये की मांग की गई। दबाव में रॉकी ने 25 लाख रुपये देने की बात स्वीकार कर ली।
ये पकड़े गए
अजय प्रताप सिंह, डीएसपी, एनआईए
हिमांशु,रीतिक सिंह एजेंट