बिहार में मुखिया और अधिवक्ता समेत 6 जगहों पर NIA की छापेमारी, एके-47 से जुड़ा मामला

niachhapemari 18122024141311 1812f 1734511391 722

मुजफ्फरपुर/वैशाली: बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में NIA की टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी की. लोकसभा चुनाव के समय मई में बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एके-47 बरामद किया था. बुधवार सुबह शुरू हुई कार्रवाई उसी एके 47 की बरामदगी से जुड़ा है. सूत्रों की मानें तो एक-47 की डिलीवरी नागालैंड से जुड़े हुए हो सकते हैं. हालांकि इस विषय में एनआईए और स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर छापेमारी

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के मलकौली में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय , मीठनपुरा में आर्म्स सप्लायर बबलू खान और बरियारपुर थाना क्षेत्र में NIA की रेड चल रही है. मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर अहले सुबह एनआईए के टीम जांच कर रही है. स्थानीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी के साथ स्थानीय फकुली थाना के पुलिस टीम भी मौके पर बनी हुई है. फिलहाल जांच चल रही है.

“देवमुनि राय के पास से प्रतिबंधित एके 47 राइफल बरामद किया गया था. जिसके जांच का जिम्मा एनआईए के द्वारा ले लिया गया है. इसी सिलसिले में एनआईए की टीम सर्च वारंट लेकर तलाशी अभियान चला रही है.”- एसी ज्ञानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2

वैशाली में छापेमारी

वैशाली जिले के हाजीपुर में एनआईए की टीम ने एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की. हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह के आवास पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम ने धावा बोल दिया. करीब आधे दर्जन गाड़ियों से एनआईए के अधिकारी व कर्मी पहुंचे थे. इसके अलावा नगर थाना पुलिस की भी दो गाड़ी मौजूद थी. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमाली स्थित सत्यम कुमार के आवास पर भी एनआईए की टीम ने छापेमारी. साथ ही महुआ में भी एक जगह छापेमारी करने की सूचना है.

पांच घंटे तक चली छापेमारी

एनआईए की टीम ने लगभग 5 घंटे तक छापेमारी की. संदीप सिंह और सत्यम कुमार के घर को पूरी तरह सील कर दिया गया था. 5 घंटे की छापेमारी में किसी को भी आने जाने नहीं दिया गया. बताया गया कि घर के तमाम चीजों की गहन छानबीन की गई. कागजात की भी जांच की गयी. इसके बाद एनआईए की टीम वापस हो गई. छापेमारी के संबंध में एनआईए की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

एक-47 से जुड़ा है मामला

बताया जाता है कि हाजीपुर बागमाली के रहने वाले सत्यम कुमार को कुछ दिन पहले एक-47 के साथ मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है. सुबह जब एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी तो नगर थाने से पुलिस बल बुलाया गया था. पुलिस की दो गाड़ी एसडीओ रोड और एक पुलिस की गाड़ी बगमल्ली पहुंची. वैशाली जिले के महुआ में भी एनआईए की एक टीम छापेमारी करने गई थी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.