बिहार में कई ठिकानों पर NIA की रेड, PFI से जुड़ा है पूरा मामला

GridArt 20231123 121016820

खबर बिहार के कैमूर जिले से निकल कर सामने आ रही है। जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई की है। यहां अलग- अलग जगहों पर एनआई की छापेमारी जारी है। यह छापेमारी बीती रात से लेकर अबतक लगातार जारी है। एनआईए के अधिकारियों द्वारा कई टीम बनाकर अधौरा, भभुआ के बिठवार सहित कई प्रिंटिंग प्रेस पर भी छापा मारा गया है।

दरअसल, प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े मामले में बिहार के कई जिलों में एनआईए ने समय – समय पर छापेमारी कर रही है। इससे पहले एनआईए की टीम ने दरभंगा, मोतिहारी, मधुबनी, कटिहार सहित सीवान में छापेमारी की थी। वहीं, अब कैमूर जिले में एनआई की रेड हुई है। इससे करीब सात महीने पहले कटिहार में भी एनआईए ने रौतारा थाना क्षेत्र के दो ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। जहां राजबाड़ा गांव के रहने वाले मोहम्मद नजीम और चांपी गांव के मोहम्मद हसन के घर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

वहीं, अब मधुबनी के बाबूबरही थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौलिया पंचायत के बरहारा गांव के वार्ड नं नौ में दो ठिकानों पर एनआईए की रेड हुई थी। एनआई की पांच सदस्यीय टीम ने सीवान में भी छापेमारी की थी। बताया गया था कि एनआईए के पास शदाकत अली को लेकर पीएफआई से जुड़ी कुछ जानकारियां मिली थी। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एंजेसी की ओर से कार्रवाई की गई थी। वहीं, अब कैमूर जिले में एनआई ने सख्त कार्रवाई की है. यहां कई ठिकानों पर बुधवार रात से ही एनआई की छापेमारी जारी है।

उधर, इससे पहले भी बिहार में एनआईए की रेड हो चुकी है। पीएफआई मामले में साल 2022, 28 जुलाई को दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के उर्दू मोहल्ले में पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी के घर छापेमारी हुई थी। साथ ही इसके परिजनों से पूछताछ की गई थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.