नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी साजिश मामले में बिहार समेत आठ राज्यों में 19 स्थानों पर छापे मारे। बिहार के अलावा यूपी, असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात में की गई कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीडी, हार्ड डिस्क सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
एनआईए की टीम ने बुधवार देर रात सीतामढ़ी के बाजपट्टी में मुर्गा दुकानदार लियाकत अंसारी के पुत्र अब्दुल अलीम के घर को करीब चार घंटे तक खंगाला। इस दौरान अब्दुल अलीम के घर में पेटी, अलमीरा आदि में रखे सामान व अन्य वस्तुओं की जांच की गई। गुरुवार अलसुबह अब्दुल को बाजपट्टी थाने ले जाकर करीब एक घंटे तक पूछताछ की। फिर उसका मोबाइल जब्त कर थाने से मुक्त कर दिया। एनआईए ने गुरुवार तड़के झांसी और सहारनपुर के देवबंद में छापेमारी की।