मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में आज बुधवार की सुबह-सुबह एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची। एनआईए की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी की है। कुढनी प्रखंड के मलकौनी गांव में सुबह-सुबह एनआईए की टीम पहुंची है और मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के आवास पर छापेमारी कर रही है। करीब 6 घंटे से अधिक समय से एनआईए की टीम मुखिया भोला राय के घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है। छापेमारी के दौरान कैश और अन्य संदिग्ध चीजों के बरामद होने की सूचना है। पूर्व में मुखिया का बेटा AK-47 बरामदगी के मामले में जेल जा चुका है।
बताया जा रहा है कि वहीं बिहार के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसडीओ रोड पर बुधवार को एक एडवोकेट संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लला के घर भी NIA की टीम छापेमारी चल रही है। एडवोकेट जमीन कारोबारी भी हैं। हालांकि अभी तक छापेमारी के कारणों का कोई खुलासा नही हुआ।