आतंकी और गैंगस्टरों के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, देश के कई हिस्सों में 32 ठिकानों पर रेड

NIA jpg

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) आंतकियों और गैंगस्टरों से जुड़े गुर्गों के खिलाफ लगातर एक्शन मोड में है. गुरुवार को एनआईए ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की 32 जगहों पर छापेमारी की है. एनआईए ने हरियाणा के सोनीपत जिले के सेरसा गांव और गढ़ी सिसाना में भी रेड मारी. सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिजनों से एनआईए ने पूछताछ की, इस दौरान उनके मकानों की भी तलाशी ली गई.

एनआईए की पूछताछ के बाद अंकित सेरसा के पिता जगबीर ने बताया कि एक टीम गुरुवार की सुबह घर पर पहुंची थी. टीम ने अंकित के बारे में परिवार से पूछा कि उससे बातचीत होती है या नहीं, अगर होती है तो क्या बातचीत होती है. शार्प शूटर अंकित सेरसा ने ही सिद्धू मूसेवाला को सबसे नजदीक जाकर गोलियां मारी थीं. उससे पहले अंकित गोलियों से सिद्धू मूसेवाला का नाम लिखकर तस्वीर भी खिंचवाई थी. अंकित सेरसा ने दोनों हाथों में पिस्टल लेकर मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं.

कुलदीप उर्फ कशिश के घर भी एनआईए की दबिश

मूसेवाला हत्याकांड में एनआईए की टीम ने बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कशिश के घर पर भी दबिश दी. एनआईए की टीम ने जिस समय कुलदीप के घर रेड मारी उसकी मां, भाई और भाभी वहां मौजूद थी. उसके घर में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया और परिवार के लोगों से पूछताछ की गई उनके फोन चेक किए गए. करीब एक घंटे तक एनआईए छापेमारी करने के बाद वापस चली गई.

गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर पर भी मारी रेड

पलवल के होडल उपमंडल के गांव करमन में भी एनआईए ने सरपंच के घर छापेमारी की. सरपंच सरोज के देवर अनिल के बंबीहा गैंग के गैंगस्टर नीरज फिरोजपुरिया से संबंध बताए जा रहे हैं. एनआईए की टीम ने गुरुवार को सुबह साढ़े 5 बजे अनिल के घर दस्तक दी थी. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने बठिंडा में गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर पर भी छापेमारी की. छापेमारी के दौरान किसी को उनके घर पर आने-जाने की परमिशन नहीं दी गई.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts