Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मोतिहारी से NIA का मोस्ट वांटेड याकूब गिरफ्तार, PFI के मुख्य सरगना से थाने में हो रही पूछताछ

BySumit ZaaDav

जुलाई 20, 2023
GridArt 20230720 112247241

मोतिहारी: एनआईए का वान्टेड और पीएफआई उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब को एटीएस ने पटना और मोतिहारी जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने उसे मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र से पकड़ा किया है. पूर्वी चंपारण के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।

पटना के फुलवारी टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद चकिया के रहने वाले याकूब का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह पीएफआई का झंडा लगाकर कुछ युवकों को ट्रेनिंग देता दिखाई दे रहा है. याकूब की तलाश एनआईए, एटीएस, सहित कई जांच एजेंसियां कर रही थी, लेकिन हर बार वह बार पुलिस और जांच एंजेसी को चकमा दे कर फरार हो जाता था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *