लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. मीसा भारती ने बीजेपी के रामकृपाल यादव को हराकर पिछली 2 बार से चले आ रहे अपनी हार के सिलसिले को तोड़ दिया है. जीत के बाद मीसा ने पाटलिपुत्र की जनता को धन्यवाद दिया है।
‘ये पाटलिपुत्र की जनता की जीत है’: अपनी जीत को पाटलिपुत्र की जनता को समर्पित करते हुए मीसा भारती ने कहा कि “ये जीत पाटलिपुत्र की जनता की है. ये पाटलिपुत्र क्षेत्र के युवाओं की जीत है. ये पाटलिपुत्र क्षेत्र की महिलाओं की जीत है. ये पाटलिपुत्र के अभिभावकों की जीत है.”
“तेजस्वी ने 17 महीनों में जो काम करके दिखाया, उसके प्रति विश्वास दिखा लोगों में. तेजस्वी ने 5 लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया है. 10 सालों से प्रधानमंत्री से लेकर स्थानीय सांसद से जो जनता त्रस्त थी. आक्रोश था उसमें. इंडी गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. क्षेत्र और देश की जनता से किए गये एक-एक वादे को पूरा करने का काम करेंगे.” मीसा भारती, पाटलिपुत्र से विजयी प्रत्याशी
शुरू से ही मीसा भारती ने बढ़ा ली थी बढ़तः पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए सुबह 8 बजे से काउंटिग शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हुई. उसके बाद ईवीएम के वोट की गिनती शुरू हुई और ईवीएम के वोट की गिनती में मीसा भारती ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी जो राउंड दर राउंड बढ़ती गयी और आखिरकार मीसा भारती ने रामकृपाल यादव को हराने में सफलता प्राप्त की।
हार के सिलसिले को तोड़ाः बता दें कि आरजेडी की मीसा भारती और बीजेपी के रामकृपाल यादव लगातार तीसरी बार आमने-सामने थे. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रामकृपाल यादव भारी पड़े थे और दोनों बार उन्होंने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 में मीसा भारती भारी पड़ीं और रामकृपाल यादव को हार का सामना करना पड़ा।