नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या, SP ने कहा – ’24 घंटे में अपराधी करें सरेंडर

IMG 4380 jpeg

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। सूबे के अंदर पिछले कुछ दिनों से बड़ी ही आसानी से लोगों की हत्या कर दी जा रही है। यह बातें नेता विपक्ष तेजस्वी यादव कह रहे हैं। वो इसको लेकर खुद से तैयार आपराधिक घटनाओं का आकड़ा भी जारी कर रहे हैं। इसके बाबजूद कोई ख़ास कमी आपराधिक घटनाओं में देखने को नहीं मिल रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक नाइट गॉर्ड की हत्या कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, जिला के बिजधरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक सरकारी स्कूल में रात्रि प्रहरी था।उसे घर से बुलाकर गोली मारी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद चकिया डीएसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंची।लेकिन घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को उठने नहीं दिया।

वहीं, इस घटना को लेकर  ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था। उसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे। उसके बाद एसपी ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया और इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों के पहचान का दावा करते हुए बदमाशों के उपर 25-25 हजार रुपया इनाम की घोषणा की। मृतक की पहचान बिजधरी ओपी क्षेत्र के सुंदरपुर पछियारी टोला के मणी प्रकाश यादव के रुप में हुई है। आपसी विवाद में गांव के हीं चार लोगों द्वारा बीती रात मणी प्रकाश की हत्या किए जाने की बात बतायी जा रही है।

बताया जा रहा है कि बिजधरी थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर के रहने वाले मणी प्रकाश यादव गांव के स्कूल में नाइटगार्ड का काम करता था।बीती रात गांव के ही कुछ  लोग उसे बुलाने आए। यह लोग उसे अपने साथ ले गए और कुछ देर बाद गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण उधर गए। तो मणी प्रकाश का खून से लथपथ शव वहां पड़ा था और अपराधी फरार थे। मणी प्रकाश को दो गोली सीना में और एक गोली जांघ में मारी गई है।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

जबकि घटना की सुचना के बाद चकिया डीएसपी समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेना चाह रही थी ।लेकिन घटना से आक्रोशित ग्रामीण शव को उठने नहीं दे रहे थे। यह लोग ग्रामीण एसपी को बुलाने पर अड़े थे।बाद में एसपी स्वर्ण प्रभात समेत कई थाना की पुलिस पहुंची।एफएसएल और डॉग स्वाक्वायड की टीम को बुलाया गया।एसपी ने घटना में शामिल चार अपराधियों पर इनाम की घोषणा की। उसके बाद लोग शांत हुए और पुलिस मृतक के शव को कब्जा में ले पाई।

इधर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बिजधरी में जो घटना हुई है।उसमें चार अपराधियों के नाम सामने आए हैं।पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या की गई है।चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी एसएचओ और डीआईओ को लगाया गया है।हमलोग जल्द से जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं।इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों पर 25-25 हजार रुपया इनाम की घोषणा भी कर रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द उनको गिरफ्तार कर सकें।अगर 24 घंटे में अपराधी सरेंडर नहीं करता है। तो उनके खिलाफ न्यायालय में कुर्की का प्रयास करेंगे।🥧

Recent Posts