जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, पिछले दिनों कुल्हड़ पिज्जा कपल को हाईकोर्ट द्वारा सुरक्षा मिलने पर निहंग सिख ने फिर से उन्हें सरेआम धमकी दी है। गुस्साएं निहंग सिख ने कहा कि जो भी पगड़ी को दाग लगा रहे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
निहंग मान सिंह अकाली ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश आने पर यह नहीं कि हम मैदान छोड़कर भाग जाएंगे… अगर कोई ज्यादा करेगा तो फिर हम नहीं.. या फिर वो नहीं। उनका कहना है कि ये जेले हमारे लिए बनी है। साथ ही निहंग सिंह ने कहा कि कपल को अपनी जिंदगी निजी रखनी चाहिए।
बता दें कि कुल्हड़ पिज्जा कपल ने निहंग मान सिंह के विरोध के कारण हाईकोर्ट का रुख कर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है। वहीं हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर अरोड़ा परिवार की सुरक्षा के भी आदेश दिए है।