Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों के बीच निम्रत कौर का बड़ा बयान, खुद को बताया सिंगल

ByKumar Aditya

नवम्बर 5, 2024
Nimrat Kaur jpeg

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बीच एक्टर का नाम लगातार निम्रत कौर के साथ जोड़ा जा रहा है। बॉलीवुड गलियारों में ऐसी खबरें फैल गई हैं कि फिल्म दसवीं के दौरान दोनों करीब आए थे। इन अफवाहों के बीच निम्रत ने बड़ा बयान दिया है।

निम्रत कौर हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की सीरीज सिटाडेल की स्क्रीनिंग में पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड रंग की फिटेड ड्रेस पहनी थी। जूम संग बातचीत के दौरान निम्रत ने बताया कि इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी आखिरी ट्रिप का अनुभव साझा किया।

निम्रत कौर ने बताया कि वह हाल ही में काजीरंगा नेशनल पार्क वेकेशन पर गई थीं जहां उन्होंने अकेले में खूब एंजॉय किया। उन्होंने कहा कि अब तक का सबसे अच्छा अनुभव था। इसके बाद वह कुछ दिनों के लिए अपने घर दिवाली मनाने के लिए गई थीं और वापस लौटने के बाद अब फिर से अपनी डाइट पर काम करेंगी।

इसके बाद जब निम्रत से पूछा गया कि वह खुद सिंगल है तो सिंगल लड़कियों को क्या टिप्स देना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘आपको घूमना चाहिए और मजे करने चाहिए किसी भी मौके को मिस नहीं करना चाहिए।’ एक्ट्रेस के इस बयान से साफ होता है कि वह फिलहाल सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं।

बीते दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म दसवीं के दौरान अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर एक दूसरे को डेट करने लगे थे। जब इसकी जानकारी जैसे ही ऐश्वर्या राय को मिली तो उन्होंने एक्टर से दूरी बना ली। हालांकि इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है इसको लेकर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि दोनों ने इस पर चुप्पी साधी हुई है। वहीं बच्चन परिवार के करीबी ने इन अफवाहों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया।