बिहार : अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत

Accident

पटना। सूबे के विभिन्न जिलों में मंगलवार का दिन हादसों का दिन साबित हुआ। विभिन्न जिलों में हुए सड़क हादसों में मां-बेटी समेत नौ लोगों की मौत हो गयी।

पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र में एनएच 28 ए पर मंगलवार को लालपरसा चौक के समीप गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार मां व बेटी की मौत हो गयी। हादसे में बाइक सवार महिला के ससुर व देवर गंभीर रूप से घायल हैं। मृतका सलमा खातून (25) पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कमाल पिपरा गांव निवासी फिरोज मियां की पत्नी और प्रीति खातून (2) बेटी थी।

वहीं रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गुनसेज के समीप मंगलवार की सुबह दस बजे अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के वासुदेव डेहरी गांव निवासी शंकर कहार का लगभग 60 वर्षीय पुत्र तिलकधारी कहार बताया जाता है।

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा हाट के निकट एनएच-322 पर स्कॉर्पियो ने सोमवार रात टोटो में टक्कर मार दी। इसमें टोटो सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन यात्री घायल हो गए।

सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही के करजाइन रोड में सोमवार की रात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जहानाबाद के बतीस भवरिया मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित एक हाइवा ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल दिया जिसमें दोनों की जान चली गई।मृतकों में एक बीएमपी के सेवानिवृत् एएसआई अशोक शर्मा कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी गांव के निवासी थे। दूसरे व्यक्ति देवेंद्र कुमार शर्मा परस विगहा थाना के कसवां गांव के मूल निवासी और शहर के श्रीकृष्णापुरी कॉलोनी में अपने आवास में रहते थे।

मोकामा सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत

मोकामा। स्कूल जा रहे दो शिक्षकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि मंगलवार को मोर गांव के पास फोरलेन सड़क पर बाइक सवार दो शिक्षक इनोवा गाड़ी की चपेट में आ गए। दोनों शिक्षकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोर वार्ड तीन निवासी राजेश कुमार उर्फ राजाजी (45) तथा बरहपुर वार्ड 10 निवासी देवनंदन यादव (50) के तौर पर की गई है। मृतक राजेश कुमार उर्फ राजा जी पंडारक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घेरापर में पदस्थापित थे। देवनंदन यादव प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर करमौर में पदस्थापित थे। प्रतिदिन दोनों शिक्षक साथ ही जाते थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.