इस दौरान उन्होंने जो साड़ी पहनी थी, वह बिहार की रहने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी. इस साड़ी के चयन के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उनका शुक्रिया अदा किया. साथ ही कहा कि इससे मिथिला और बिहार का मान बढ़ा है.
‘मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहनने से बिहार का मान बढ़ा’: जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर निर्मला सीतारमण को धन्यवाद किया. उन्होंने उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश करने के लिए मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहनकर मिथिला और बिहार का मान बढ़ाया है. इसके लिए उन्हें सभी मिथिला और बिहारवासियों की तरफ से सहृदय धन्यवाद.’
सीतारमण ने मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनी’: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के लिए सफेद रंग की साड़ी पहनी थी. साड़ी के किनारों पर गोल्डन वर्क था. लाल ब्लाउज और एक शॉल के साथ उन्होंने इसे कैरी किया था. पद्मश्री दुलारी देवी ने उनको ये साड़ी भेंट की थी.
दुलारी देवी ने भेंट की थी साड़ी: आपको बताएं कि यह साड़ी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नवंबर 2024 में मिथिला दौरे के दौरान मिथिला चित्रकला संस्थान में मिथिला पेंटिंग की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी ने उपहार स्वरूप भेंट किया था. दुलारी देवी को साल 2021 में कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया था.