पटना। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी चित्रकला से सजी साड़ी पहन बजट पेश किया। यह साड़ी उनको बिहार के मधुबनी जिला के रांटी निवासी मशहूर मिथिला पेंटिंग कलाकार तथा वर्ष 2021 की पद्मश्री विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी।
दुलारी देवी ने हाल ही बिहार आईं वित्त मंत्री को इस साड़ी को बजट के दिन पहनने का अनुरोध किया था। जदयू सांसद संजय झा ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि निर्मला सीतारमण ने मिथिला का सम्मान किया है। उन्होंने दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए यह साड़ी पहनी। इसके लिए मैं पूरे मिथिला और बिहार की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें सहृदय से धन्यवाद देता हूं। जिस समय दुलारी देवी ने उन्हें यह साड़ी भेंट की थी, उस समय मैं भी वित्त मंत्री के साथ था।