Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘हीरो की तरह हो रही निशांत की एंट्री’, JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान — बोले, ‘अब बिहार में यादव की सरकार नहीं बनेगी’

ByLuv Kush

अप्रैल 23, 2025
IMG 3682

पटना, बिहार:

राजनीति में फिर गरमाहट आ गई है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने न सिर्फ तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है, बल्कि पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निशांत की राजनीति में एंट्री अब तय है, और यह एंट्री किसी फिल्मी हीरो की तरह हो रही है।

“हीरो की एंट्री ऐसे ही होती है…”

गोपाल मंडल ने कहा,

“इस बात को समझिए, पोस्टर लगने लगा है। जब हीरो की एंट्री होती है तो पहले उसका जूता दिखाई देता है, फिर घुटना, फिर घड़ी और फिर चश्मा। इसी तरह निशांत आ रहा है। अभी पूरा नहीं दिख रहा, लेकिन वो नेता बनेगा। चुनाव लड़ेगा या नहीं, ये कहना मुश्किल है, लेकिन पार्टी की अगुवाई जरूर करेगा। अगर निशांत नहीं आया तो जेडीयू खत्म हो जाएगा।”

तेजस्वी यादव पर करारा हमला

तेजस्वी यादव के ‘क्राइम बुलेटिन’ को लेकर भी गोपाल मंडल ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को पहले यह याद रखना चाहिए कि 2005 के पहले बिहार की क्या स्थिति थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *