Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

निशिकांत दुबे का बड़ा आरोप, कहा- भारत विरोधी है News Click, चीन के पैसे से PM मोदी के खिलाफ माहौल बनाया

ByKumar Aditya

अगस्त 7, 2023
GridArt 20230807 132616312 scaled

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को लोकसभा में मीडिया में चाइनीज फंडिंग का मुद्दा उठाया। सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि देश में चीन के पैसे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाया गया। उन्होंने कहा कि ‘News Click’ में चीन से पैसा आया। News Click देश विरोधी है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर से सनसनीखेज खुलासा

इस संबंध में न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि चीन News Click को फंडिंग करता है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर में बताया गया कि भारत के खिलाफ माहौल बनाने के लिए पैसे दिए गए। चीन की ओर से 38 करोड़ रुपए दिए गए। News Click के प्रमोटर के ईमेल से खुलासा हुआ है। बीजेपी ने News Click पर चीन की इमेज चमकाने और देश में चीन का प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप लगाया है।

गौतम नवलखा को किए 20.53 लाख ट्रांसफर

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि News Click ने गौतम नवलखा को 20.53 लाख ट्रांसफर किए हैं। गौतम नवलखा पर माओवादियों से लिंक का आरोप है। बीजेपी का कहना है कि गौतम नवलखा भीमा-कोरेगांव केस में भी आरोपी है। आरोप है कि News Click की कंपनी ने CPM को भी पैसे दिए। CPM के IT सेल मेंबर को 52 लाख रुपए दिए गए। आरोप में News Click में काम करने वाले पत्रकारों को भी चीनी फंड की बात कही गई है।

मनी लॉन्डरिंग के जरिए आए 9.59 करोड़ रुपए

News Click की जांच के दौरान जो  खुलासा हुआ है, उसमें बताया गया कि 9.59 करोड़ रुपए मनी लॉन्डरिंग के जरिए आए। चाइनीज लिंक वाली कंपनियों ने News Click में पैसा लगाया। चाइनीज फंडिंग का इस्तेमाल मोदी विरोधी प्रोपेगेंडा में किया गया। भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए 2018 से 2021 के बीच News Click को 28.29 करोड़ मिले। फंडिंग के पूरे गठजोड़ का नेतृत्व अमेरिकी बिजनेसमैन नेविल राय सिंघम करता है। नेविल राय की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना से मिलीभगत का आरोप है।

2021 में न्यूज क्लिक के संस्थापक के आवास पर हुई थी ईडी की छापेमारी

9 फरवरी 2021 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास पर छापेमारी की थी। ईडी के सूत्रों ने खुलासा किया कि न्यूज क्लिक को एक अमेरिकी कंपनी से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के माध्यम से 10 करोड़ रुपए मिले थे। 2021 में न्यूज क्लिक पर ईडी के छापे से पता चला कि पोर्टल को तीन साल की अवधि में चीन से 38 करोड़ रुपए मिले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *