नागपुर, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक अनोखा सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पान मसाला खाकर सड़कों पर थूकने वाले लोगों की तस्वीरें खींची जानी चाहिए। इसके बाद उनकी तस्वीरें अखबार में छापनी चाहिए। वह नागपुर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गडकरी ने कहा देश के लोग बहुत होशियार हैं। चॉकलेट खाने के बाद वे उसका रैपर फेंक देते हैं। वहीं व्यक्ति जब विदेश जाता है तो चॉकलेट खाने के बाद रैपर जेब में रख लेता है।
दुनिया सबसे बड़ा जन आंदोलन
देशभर में स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में बच्चों के साथ झाड़ू उठाकर सफाई की. इस अवसर पर पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को दुनिया का सबसे बड़ा और सफल जनआंदोलन बताया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में स्वच्छता का योगदान समृद्धि के मंत्र को मजबूत करेगा. पीएम मोदी ने इस अवसर पर जल संरक्षण और नदियों की सफाई के महत्व पर भी बात की. उन्होंने स्वच्छता का पर्यटन पर सकारात्मक प्रभाव बताते हुए कहा कि देशवासियों को पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक धरोहरों और पवित्र तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई बनाए रखनी चाहिए.
आगे उन्होंने कहा मैं उन सभी लोगों को सलाम करता हूँ जिन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए योगदान दिया है. आज 2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भरा हुआ हूँ और भावुक भी हूँ. स्वच्छ भारत मिशन के दस साल पूरे हो गए हैं. पीएम मोदी ने लोगों से इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर जुड़ने की अपील की.