भागलपुर के नए नगर आयुक्त बने नितिन कुमार सिंह, पहली प्राथमिकता शहर की साफ सफाई

Bhagalpur ComissionerBhagalpur Comissioner

एक तरफ जहां भागलपुर के निवर्तमान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एक दिन पहले डॉक्टर नवल किशोर चौधरी को अपना पदभार सौंप दिया है वहीं दूसरी ओर नगर निगम विभाग के निवर्तमान नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर ने भी अपना पदभार नए नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह को सौंप दिया है.

वही भागलपुर के नए नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने कहा कि पहली प्राथमिकता रहेगी शहर की साफ सफाई और सौंदर्यकरण दूसरी प्राथमिकता रहेगी जो भी योजनाएं रुकी हुई है उसपर काम करना और पार्षदों की परेशानियों को सुलझाना जिससे पार्षद जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े रहते हैं.

उनकी बातों को सुना जाएगा तभी हम पूरे शहर की योजनाओं पर कमान कर सकेंगे और साफ सफाई सौंदरीकरण से लेकर कई योजनाओं को हम धरातल पर उतार पाएंगे, अब देखने वाली बात यह होगी कि जब डॉक्टर योगेश सागर भागलपुर में नगर आयुक्त के पद पर थे तो मेयर उपमेयर पार्षदों से कुछ खास बनाव नहीं दिख रहा था अब नए नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह कहां तक इसमें सफल हो पाते हैं?

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp